वीडियो एडिटिंग में करियर कैसे बनाएं?

Published on 22 Nov 2024 . 1 min read



Video editing me career kaise banaye, Video editor kaise bane, Video editing kaise karte hain Video editing me career kaise banaye, Video editor kaise bane, Video editing kaise karte hain

क्या आप एक अच्छे वीडियो एडिटर बनने को इच्छुक (Video editing me career kaise banaye) हैं। आज के समय में सोशल मीडिया और डिजिटल युग का जमाना इतनी तेजी के साथ आगे बढ़ा है कि हर कोई इसकी ताकत को असलियत में पहचान नहीं पाया है। एक समय पहले तक लोग केवल इसका आनंद उठाया करते थे लेकिन तब भी कुछ एक लोग ऐसे थे जो इसकी सहायता से अपना करियर बनाने में लगे हुए थे।

चूँकि धीरे धीरे ही सही लेकिन अब लोगों को इसका महत्व समझ में आने लगा है। अब तो लाखों लोग इसकी सहायता से ना केवल अपना करियर सेट कर चुके हैं बल्कि हर दिन बहुत पैसा भी कमा रहे हैं। उसी में एक चमकती और उभरती हुई फील्ड है वीडियो एडिटिंग (Video editor kaise bane) की।

आपने भी सोशल मीडिया या तरह तरह के मंचों पर कई तरह की वीडियो देखी होगी। तो अब इन वीडियो को बनाने का काम कोई ना कोई तो करता ही होगा। हम यहाँ रील की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि प्रोफेशनल वीडियो की बात कर रहे हैं। ऐसी वीडियो भी आपने कई जगह देखी होगी। आइए जाने वीडियो एडिटिंग में अपना करियर कैसे बनाएं।

वीडियो एडिटिंग में करियर कैसे बनाएं? (Video editing me career kaise banaye)

पहले तो आप यह जान लें कि वीडियो एडिटिंग कोई बहुत बड़ी चीज़ नहीं है और ना ही इसके लिए आपको 3 से 4 साल की डिग्री लेने की जरुरत है। इसके लिए बस आपके अंदर कुछ स्किल्स का होना जरुरी है और उसी के साथ ही क्रिएटिव थिंकिंग।

ऐसे में वीडियो एडिटर बनने के लिए क्या कुछ करना पड़ता है और इसमें किस तरह का करियर स्कोप है, इसके बारे में जानना बहुत जरुरी हो जाता है। वह इसलिए क्योंकि लगभग हर बड़ी से लेकर छोटी कंपनी में वीडियो एडिटर की बहुत डिमांड रहती है। फिर चाहे आप फैशन के क्षेत्र में ग्लो एंड लवली को ले लीजिए या फिर फिटनेस के क्षेत्र में आदित्य बिड़ला या कोई और।

ऐसे में आपके लिए यह जानना जरुरी हो जाता है कि एक सफल वीडियो एडिटर बनने के लिए आपको अभी से क्या कुछ करने की जरुरत (Video editing kaise karte hain) है। चलिए शुरू करते हैं।

वीडियो एडिटर बनने के लिए जरुरी स्किल्स

इसके लिए आपके अंदर कुछ स्किल्स का होना बहुत जरुरी होता है जो कि इस प्रकार है:

  • सबसे पहले तो आपकी थिंकिंग क्रिएटिव अर्थात रचनात्मक होनी चाहिए। यदि आपके अंदर क्रिएटिव थिंकिंग की स्किल्स नहीं है तो फिर आप कितनी ही मेहनत कर लीजिए लेकिन आप एक सफल वीडियो एडिटर नहीं बन पाएंगे।

  • इसी के साथ ही आपको कैमरा और वीडियो की भी अच्छी समझ होनी चाहिए। किस तरह की वीडियो किस तरह का प्रदर्शन कर सकती है, इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए।

  • वीडियो एडिटर बनने के लिए आपके अंदर टेक्निकल स्किल्स का होना भी बहुत जरुरी है। इसके लिए अधिकतर लोगों के द्वारा ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स किया जाता है ताकि वे इसमें पारंगत हो सकें।

  • इसके लिए भी ग्लो एंड लवली कंपनी के द्वारा दुनिया की हरेक महिला के लिए घर बैठे ऑनलाइन कोर्स की सुविधा दी जा रही है। आप इस लिंक पर क्लिक कर उनके मंच पर उपलब्ध तरह तरह के कोर्स को देख सकते हैं।

  • आपको दर्शकों की पसंद, उनके चरित्र और उनकी नापसंद इत्यादि का भी ध्यान रखना होता है। उदाहरण के तौर पर क्या चीज़ उन्हें आकर्षित कर सकती है और क्या नहीं, यह गुण भी आपके अंदर होना चाहिए।

इस तरह से वीडियो एडिटर बनने के लिए आपके अंदर यह सभी स्किल्स का होना बहुत जरुरी होता है।

वीडियो एडिटिंग के लिए कोर्स

यहाँ कुछ लोकप्रिय वीडियो एडिटिंग कोर्स के नाम दिए गए हैं जो विभिन्न स्किल लेवल्स के लिए उपलब्ध हैं:

  1. Adobe Premiere Pro Masterclass – Adobe Premiere Pro सीखने के लिए एक संपूर्ण कोर्स, जो बेसिक से एडवांस लेवल तक सिखाता है।

  2. Final Cut Pro X Essentials – Mac यूजर्स के लिए फाइनल कट प्रो एक्स पर आधारित यह कोर्स एडिटिंग की बेसिक और प्रो टूल्स सिखाता है।

  3. DaVinci Resolve Complete Course – DaVinci Resolve के लिए ये कोर्स कलर ग्रेडिंग, एडिटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन सिखाने के लिए उत्कृष्ट है।

  4. After Effects for Beginners – Adobe After Effects का बेसिक कोर्स, जिसमें एनिमेशन और विज़ुअल इफेक्ट्स के लिए कई टूल्स सिखाए जाते हैं।

  5. Complete Video Production Bootcamp – वीडियो प्रोडक्शन, एडिटिंग, और पोस्ट-प्रोडक्शन पर एक सम्पूर्ण कोर्स, जो शुरुआती और प्रोफेशनल दोनों के लिए है।

  6. YouTube Video Editing for Beginners – यूट्यूब कंटेंट क्रिएटर्स के लिए एक बेसिक कोर्स जो सरल तरीके से एडिटिंग सिखाता है।

  7. Filmora X Video Editing – Wondershare Filmora X सॉफ़्टवेयर पर आधारित एक आसान और यूज़र-फ्रेंडली कोर्स, जो शुरुआती एडिटर्स के लिए उपयुक्त है।

  8. Online Video Editing with Mobile Apps – मोबाइल ऐप्स जैसे KineMaster, InShot और Adobe Premiere Rush पर वीडियो एडिटिंग का कोर्स, जो मोबाइल से एडिटिंग करने वालों के लिए है।

ये सभी कोर्सेज वीडियो एडिटिंग स्किल्स को निखारने में मदद कर सकते हैं और कई ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म जैसे ग्लो एंड लवली, Udemy, Coursera, और Skillshare पर उपलब्ध हैं।

वीडियो एडिटिंग में करियर

वीडियो एडिटिंग में करियर की संभावनाएँ बहुत अच्छी हैं, खासकर जब डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया, और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है। यहाँ वीडियो एडिटिंग में करियर की कुछ प्रमुख संभावनाएँ दी गई है:

#1. फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री:

फिल्मों, टीवी शोज़, और वेब सीरीज़ के लिए वीडियो एडिटर्स की आवश्यकता होती है। यदि आपका काम क्रिएटिव और टेक्निकल रूप से अच्छा है, तो फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं।

#2. डिजिटल मीडिया और यूट्यूब कंटेंट:

आजकल कई YouTube चैनल, इंस्टाग्राम पेज, और अन्य डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को वीडियो एडिटर्स की आवश्यकता होती है। आप फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं या किसी चैनल के लिए इन-हाउस एडिटर बन सकते हैं।

#3. एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग एजेंसियाँ:

विज्ञापन और मार्केटिंग के लिए वीडियो कंटेंट की मांग बढ़ रही है। एडवरटाइजिंग एजेंसियों में विज्ञापन बनाने के लिए प्रोफेशनल वीडियो एडिटर्स की काफी मांग होती है।

#4. फ्रीलांसिंग और कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड प्रोजेक्ट्स:

कई स्वतंत्र वीडियो एडिटर्स ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म जैसे Upwork, Fiverr, और Freelancer पर फ्रीलांस प्रोजेक्ट्स लेते हैं। यह आपको लचीलापन देता है और अच्छी आय का जरिया बन सकता है।

#5. एजुकेशन और ट्रेनिंग वीडियोज़:

ऑनलाइन कोर्स और ट्रेनिंग वीडियो बनाने के लिए एडिटिंग की जरूरत होती है। एजुकेशनल प्लेटफार्म्स जैसे Udemy, Coursera, और कई ई-लर्निंग प्लेटफ़ॉर्म पर भी एडिटिंग के अवसर मिलते हैं।

#6. एनिमेशन और वीएफएक्स इंडस्ट्री:

यदि आपके पास एडिटिंग के साथ-साथ VFX और एनिमेशन का ज्ञान है, तो आप एनिमेटेड फिल्मों, गेमिंग, और पोस्ट-प्रोडक्शन हाउस में भी काम कर सकते हैं। यह एक उच्च-आय वाली फील्ड है और इसमें ग्रोथ की संभावनाएं भी अधिक है।

#7. इवेंट इंडस्ट्री:

शादी, कॉर्पोरेट इवेंट्स, म्यूजिक वीडियो और अन्य इवेंट्स के वीडियो को एडिट करने के लिए प्रोफेशनल्स की आवश्यकता होती है। इवेंट इंडस्ट्री में भी वीडियो एडिटर्स के लिए अच्छी संभावनाएं हैं।

इसी के साथ ही आप ग्लो एंड लवली की वेबसाइट पर जाकर वहाँ अपना ऑनलाइन टेस्ट ले सकते हैं और देख सकते हैं कि आपको अभी किस क्षेत्र में और अधिक सुधार करने की जरुरत है।


17322550161732255016
लविशा बंसल
मैं 10 वर्षों से विभिन्न विषयों पर लिख रही हूँ जिसमें मुख्य महिलाओं तथा स्वास्थ्य से जुड़े विषय होते हैं। राजस्थान की धरती से हूँ और हिंदी भाषा की प्रेमी।


Share the Article :