कम पढ़े लिखे लोग भी ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये

Last updated 21 Apr 2021 . 1 min read



Anpadh Logo Ke Liye Naukri, Without Education Jobs In India, Bina Padhe Likhe Ke Liye Naukri, Kam Padhe Likhe Logo Ke Liye Business, Job For Uneducated Woman In Hindi, Ghar Baithe Job For Ladies Anpadh Logo Ke Liye Naukri, Without Education Jobs In India, Bina Padhe Likhe Ke Liye Naukri, Kam Padhe Likhe Logo Ke Liye Business, Job For Uneducated Woman In Hindi, Ghar Baithe Job For Ladies

यदि आप ज्यादा पढ़े लिखे नही हैं व अपना कोई व्यवसाय चलाते (Anpadh Logo Ke Liye Naukri) हैं या अन्य कोई काम करते हैं व सोचते हैं कि आप ऑनलाइन या इंटरनेट पर काम नही कर सकते तो आप बिल्कुल गलत (Without Education Jobs In India) हैं। ऑनलाइन काम करना या इंटरनेट पर विभिन्न चीजों का इस्तेमाल केवल पढ़े लिखे लोग ही नही अपितु सब कर सकते हैं। आपको बस केवल अपनी बुद्धिमता का परिचय देते हुए इसे कुशल तरीके से करना हैं।

इसलिये आज हम आपको ऑनलाइन काम करने के कुछ ऐसे साधन बताएँगे जिन्हें आप बिल्कुल आसानी से बस कुछ बातें ध्यान में रखकर व थोड़ा सा सीखकर उसको शुरू कर सकते (Bina Padhe Likhe Ke Liye Naukri) हैं। इसके लिए आपको कोई मुख्य चीज़ करने की या कोई कक्षा में जाकर पढ़ने की आवश्यकता नही हैं। यह काम आप अपने घर वालों को भी साथ में लेकर कर सकते (Kam Padhe Likhe Logo Ke Liye Business) हैं। आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ मुख्य कामो के बारे में विस्तार से।

कम पढ़े लिखे लोगों के लिए ऑनलाइन काम (Job For Uneducated Woman In Hindi)

#1. WhatsApp के द्वारा (Whatsapp Se Paise Kaise kamaye)

आप अपने मोबाइल में WhatsApp  का इस्तेमाल तो करते ही होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इसका इस्तेमाल पैसे कमाने में भी कर सकते हैं। इसमें आप अपनी वेबसाइट या एप्प का लिंक या किसी उत्पाद का लिंक शेयर करके कमीशन के तौर पर पैसे कमा सकते है। इन लिंक्स को आप WhatsApp के ग्रुप्स या अपने जानने वालो को भेज सकते है व उन्हें वह उत्पाद खरीदने या कोई लेख पढ़ने को प्रोत्साहित कर सकते है जिसके पैसे आपको मिलेंगे।

#2. दूसरों का सामान बेचकर (Online Reselling Business In India In Hindi)

आजकल इस काम में महिलाएं बहुत आगे हैं व साथ ही ऑनलाइन उनके लिए कई Apps भी उपलब्ध (Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi) हैं जहाँ केवल महिलाएं ही यह काम कर सकती हैं जैसे कि SHECO। इसके अलावा भी कई अन्य Apps है जिनका इस्तेमाल हर कोई कर सकता हैं जैसे कि OLX इत्यादि।

इसमें आप बड़ी शॉपिंग वेबसाइट से कोई भी सामान उठाकर उनको इन Apps पर कुछ मूल्य बढ़ाकर डाले। जैसे ही अन्य लोग आपके द्वारा डाले गए उत्पाद को खरीदेंगे तो उसका कमीशन आपको मिलेगा।

#3. फेसबुक पर चीज़े साँझा करके (Earn Money By Sharing Online On Facebook In Hindi)

आप फेसबुक का भी इस्तेमाल करते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि फेसबुक पर कई कंपनी उनके द्वारा की गयी पोस्ट को शेयर करने के आपको पैसे देती हैं। आप ऐसी कुछ कंपनी ढूंढे और उनसे संपर्क करे। वे आपको प्रति दिन या प्रति महीने शेयर करने के लिए एक निर्धारित रुपये देगी।

#4. यूट्यूब के द्वारा (Youtube Se Paise Kaise Kamaye)

आजकल सभी वर्ग के लोगों में Youtube पर विडियो देखने का प्रचलन बहुत तेजी से बढ़ रहा हैं फिर चाहे वह बुजुर्ग हो या युवा या बच्चे। कोई इस पर हंसी मजाक वाली विडियो डालकर पैसे कमाता हैं तो कोई अपना ज्ञान बांटकर। यदि आपको भी किसी क्षेत्र में अच्छा ज्ञान हैं तो आप उसे यूँ ही व्यर्थ मत कीजिए। बस अपना मोबाइल उठाइए और विडियो बनाना शुरू कर दीजिए। इसके बाद इसे Youtube पर अपलोड कर दीजिए।

इसमें आपको अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने होंगे। यदि आप एक निश्चित अन्तराल के बाद विडियो अपलोड करना जारी रखेंगी और अच्छा कंटेंट देंगी तो दिन प्रतिदिन आपके सब्सक्राइबर बढ़ते जाएंगे और वैसे-वैसे आपकी इनकम भी बढ़ती जाएगी।

#5. पैसे भेजने वाली Apps (Best Money Making Apps Of 2021 In Hindi)

आप पेटीएम, गूगल पे, फोन पे जैसी कई पैसो के लेनदेन की App का इस्तेमाल तो करते ही होंगे व यदि नही करते हैं तो इन्हें अभी अपने मोबाइल में Install करे। इसके बाद ये Apps विभिन्न अवसर देंगी आपको पैसे कमाने के। यदि आप अपने Refferal लिंक से किसी को यह Apps डाउनलोड करने को कहेंगे तो उसके लिए भी App आपको पैसा देगी। इसी के साथ आप इन Apps पर कोई भी बिल का भुगतान, शॉपिंग करने, टिकट करवाने इत्यादि पर डिस्काउंट व कूपन का लाभ उठा सकते हैं।

तो यह थे कुछ आसान तरीके जिसे आप भी कर सकते हैं। वैसे ऐसे और भी बहुत कार्य हैं जो कम पढ़े लिखे लोग आसानी से कर सकते हैं लेकिन हमने आपको उनमे से कुछ मुख्य कार्य बताएं। इसलिये आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी एक क्षेत्र को चुने व उसमे अपनी ओर से पूरी मेहनत करें। याद रखियें यह केवल मेहनत ही हैं जो आपको किसी भी क्षेत्र में सफल बना सकती हैं।

SHECO

इन्हें भी पढ़ें:


16190074111619007411
लविशा बंसल
मैं 10 वर्षों से विभिन्न विषयों पर लिख रही हूँ जिसमें मुख्य महिलाओं तथा स्वास्थ्य से जुड़े विषय होते हैं। राजस्थान की धरती से हूँ और हिंदी भाषा की प्रेमी।


Share the Article :