गूगल से पैसे कैसे कमायें? जाने गूगल से पैसे कमाने का तरीका

Last updated 28 May 2022 . 1 min read



Google Se Online Paise Kamane Ke Tarike, Earn Money From Google In Hindi, Google Se Paise Kaise Kamaye 2021, Blogging Se Paise Kaise Kamaye Google Se Online Paise Kamane Ke Tarike, Earn Money From Google In Hindi, Google Se Paise Kaise Kamaye 2021, Blogging Se Paise Kaise Kamaye

जब भी आपको कुछ भी ढूँढना हो या किसी चीज़ के बारे में जानकारी लेनी हो या किसी वेबसाइट इत्यादि पर जाना हो तो सबसे पहले आप गूगल का ही सहारा लेते हैं। आजकल कोई भी काम गूगल के बिना संभव ही नही। हम छोटी से छोटी चीज़ के लिए भी गूगल पर निर्भर हैं (Google Se Online Paise Kamane Ke Tarike)।

इसलिये गूगल आजकल पैसे कमाना का जरिया भी बन गया हैं जिससे कई लोग पैसे कमा भी रहे हैं। जब सब कुछ गूगल पर उपलब्ध हैं तो इसमें पैसे कमाने के भी कई विकल्प हैं (Earn Money From Google In Hindi)। यदि आप भी गूगल से पैसे कमाने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे मुख्य तरीको के बारे में बताएँगे जिन्हें जानकर आप भी गूगल से पैसे कमाना शुरू कर सकते है। आइये जानते हैं।

गूगल से पैसे कमाने के आसान तरीके (Google Se Paise Kaise Kamaye 2021)

#1. ब्लॉगिंग (Blogging Se Paise Kaise Kamaye)

इन दिनों कई ऐसे ब्लॉगर्स हैं, जो अपना ब्लॉग बनाकर उससे अच्छी कमाई कर रहे हैं लेकिन यहां आपको धैर्य रखने की बहुत आवश्यकता है। ब्लॉगिंग के तहत आपको अपना ब्लॉग बनाना होता है, जिसके लिए डोमेन और होस्टिंग में मामूली पैसे खर्च करने होते हैं। इसके बाद आप किसी विषय पर लेख लिखकर अपने ब्लॉग पोस्ट करते हैं। आपके ब्लॉग पर जो ट्रैफिक आता है, उससे ट्रैफिक को मॉनिटाइज करके आप कमाई कर सकते हैं। यदि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा आता है तो आपको पेड प्रमोशन के पैसे अलग से मिलते हैं।

#2. रीसेल (Reselling Se Paise Kaise Kamaye)

इन दिनों यह काम दिन दुगुनी रात चौगुनी गति से फल-फूल रहा है। सस्ती चीजें खरीदिए और अच्छी कीमतों पर बेच डालिए लेकिन इसमें यह ध्यान रखिए कि आप क्या खरीदना और बेचना चाहते हैं। इसमें आपको ज्यादा कुछ नही करना होता है बस आपको दूसरों के उत्पाद ठाकर उसका कुछ मूल्य बढ़ाकर बेचना होता है जिसका कमीशन आपको मिलता हैं।

इसके अलावा आप अपनी या अपने घर की पुरानी चीज़े भी ऑनलाइन बेच सकती हैं। क्या पता वह किसी और के काम आ जाये। इससे आपका पुराना सामान भी बिक जायेगा व उससे जो कमाई होगी वह अलग।

#3. ड्रॉपशिपिंग (Dropshipping Se Paise Kaise Kamaye)

यह जल्दी पैसा कमाने का एक सरल माध्यम है। इसमें आपको अपनी एक वेबसाइट को शॉपिंग वेबसाइट में परिवर्तित करना है जिसमे कई कंपनी के उत्पाद होंगे व विभिन्न लोग उसे खरीदेंगे। जैसे-जैसे लोग आपकी वेबसाइट से उत्पाद खरीदेंगे वैसे-वैसे आपकी आय भी बढ़ती जाएगी।

#4. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye)

आपने यदि एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में अभी तक नही सुना हैं तो आपको इसके बारे में जानना व पढ़ना चाहिए। आजकल बहुत लोग इसमें लाखों पैसे कमा रहे हैं। आपको यह तो पता होगा कि कितने लोग प्रतिदिन ऑनलाइन शॉपिंग करते है.। तो बस आप बड़ी शॉपिंग वेबसाइट जैसे कि पेटीएम, फ्लिप्कार्ट, अमेज़न, Myntra इत्यादि के उत्पादों को एफिलिएट मार्केटिंग के सहारे बिकवाने में मदद करे व इसके बदले वह वेबसाइट या कंपनी उसका कमीशन आपको देगी।

#5. अन्य साधन (Online Paise Kaise Kamaye)

इसके अलावा आप गूगल का इस्तेमाल करके विभिन्न सोशल मीडिया Apps जैसे कि फेसबुक, Instagram, Youtube, WhatsApp इत्यादि से पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप गूगल पर अपना स्वयं का व्यापार शुरू कर सकते है वो भी ऑनलाइन जैसे कि रेडीमेड कपड़ो का व्यापार (Readymade Cloth Business In Hindi), ज्वेलरी का व्यापार (Artificial Jewellery Business In Hindi.) इत्यादि।

इस प्रकार गूगल पर एक नही अनेक साधन है पैसे कमाने के। आपका बस सही क्षेत्र को चुनकर उस पर लगन से काम करने की आवश्यकता है। यदि एक बार आपका काम चलने लग पड़ा तो आप दिन रात गूगल से पैसे कमाने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें:


16176920611617692061
लविशा बंसल
मैं 10 वर्षों से विभिन्न विषयों पर लिख रही हूँ जिसमें मुख्य महिलाओं तथा स्वास्थ्य से जुड़े विषय होते हैं। राजस्थान की धरती से हूँ और हिंदी भाषा की प्रेमी।


Share the Article :