लघु उद्योग के लिए ऋण को कैसे अप्लाई करे

Published on 17 Sep 2019 . 1 min read



laghu udyog loan laghu udyog loan

लघु उद्योग अर्थात छोटे पैमाने के उद्योग जिन्हें शुरू करने के लिए कम पैसे और लोगों की जरूरत पड़ती है। इसे स्माल स्केल इंडस्ट्री भी कहा जाता है। लघु उद्योग वह है जहां प्लांट या मशीन इत्यादि के लिए 25 लाख रुपये से अधिक लेकिन 5 करोड़ रुपये से कम का निवेश होता है।

हमारे देश में लघु उद्योग बहुत महत्वपूर्ण हैं और उन्हें शुरू करना भी बेहद आसान होता है। भारत में जितना भी निर्यात होता है उनमें से एक तिहाई योगदान स्माल स्केल इंडस्ट्री का ही हैं। सरल भाषा में कहा जाए तो लघु उद्योग वो उद्योग हैं जो निर्माण पर आधारित होते हैं लेकिन कम स्तर पर होते हैं। जैसे आइसक्रीम बनाना, मुर्गी पालना, हैंडमेड चाकलेट, मोमबत्ती बनाना, साबुन या तेल बनाना आदि।

कोई भी सामान्य व्यक्ति जब अपना व्यापार खोलने की योजना बनाता है तो वो लघु उद्योग के बारे में ही सोचता है। यही कारण है कि अब हमारे देश में लघु उद्योग बढ़ते जा रहे हैं। लघु उद्योगों के बहुत से फायदे हैं जो इस प्रकार हैं।

लघु उद्योग के फायदे

  • लघु उद्योग खोलने के लिए आपको बहुत कम पैसों की आवश्यकता पड़ती है। आप अपनी योग्यता के अनुसार धन लगाकर अपने व्यवसाय का आरम्भ कर सकते हैं।
  • लघु उद्योग के लिए सरकार भी कई लाभ प्रदान करती हैं और योजनाएं चलाती है जिसका लाभ लघु उद्योग वालों को मिलता है ताकि वो अपने व्यापार को अच्छे से चला पाएं।
  • लघु उद्योग को खोलना बहुत आसान है और इसमें धन कम खर्च होता है लेकिन लाभ अधिक होने की पूरी संभावना होती है।
  • सरकार लघु उद्योग लगाने पर सब्सिडी भी देती है।
  • इससे कई लोगों को रोज़गार मिलता है। यही नहीं, लघु उद्योगों के कारण कई चीज़ें कम कीमत पर मिल जाती हैं।

सरकार की योजनाएं

वैसे तो हमारी सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जिनसे वो लोगों को अपने उद्योग शुरू करने के लिए ऋण, सब्सिडी या अन्य लाभ प्रदान करती है, जैसे कि:

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
  • प्रधानमंत्री रोजगार योजना
  • प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम
  • सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड योजना
  • क्रेडिट लिंक कैपिटल सब्सिडी स्कीम
  • एमएसएमई 

एमएसएमई (मिनिस्ट्री ऑफ़ माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज)

हाल ही में केंद्र सरकार ने एमएसएमई यानी मिनिस्ट्री ऑफ़ माइक्रो, स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज को लागू किया है। यह वो तरीका है जिससे लोगों को नए उद्योग लगाने में सहायता मिलती है। एमएसएमई के अंतर्गत सभी बहुत छोटे, लघु और मीडियम उद्योग आते हैं। एमएसएमई पहले भी लोन दिया करता था लेकिन कुछ समय पहले इन्होने (एमएसएमई ने) अपनी वेबसाइट को शुरू किया था जिसके माध्यम से आप आसानी से ऋण के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इसे ले सकते हैं।

इस माध्यम से आप अधिकतम एक करोड़ तक का ऋण ले सकते हैं लेकिन अच्छी बात यह है कि आपको इस माध्यम से केवल कुछ ही मिनट लगते हैं ऋण मिलने में। अगर आप लघु या मध्यम उद्योग विभाग की सभी शर्तों को पूरा करते हैं या उनके अंतर्गत आते हैं तो आप इस ऋण के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इस वेबसाइट के जरिये ऋण मिलना बहुत सरल और चिंतामुक्त हैं। यानी अब ऋण लेने के लिए आपको न तो घंटों लाइन में खड़ा रहना है न ही ऋण के अप्रूव होने में लंबा समय लगेगा। कुछ ही मिनटों में आपको लोन मिल जाएगा वो भी बिना किसी असुविधा के। जानिए कैसे आवेदन करना है आपको इस पोर्टल पर।

  • इस योजना को पाने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इस पेज पर आपको लॉगिन और रजिस्टर के बटन मिलेंगे।

loan

  • अगर आपका पहले यहां अकाउंट हैं तो आप लॉगिन पर क्लिक करके और जानकारी भर के अगले पेज पर जा सकते हैं।

loan login

  • लेकिन अगर आप नए यूजर हैं तो Register बटन पर क्लिक करें।

loan register

  • यहां आपको अपनी यह डिटेल भरनी है:
  1. अपना नाम
  2. ईमेल ID
  3. मोबाइल नंबर
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर के पास बने हरे बटन Get OTP पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर OTP आएगा।
  • इसे नीचे दिए OTP में भरें और नीचे दिए चेक बॉक्स पर क्लिक कर के ‘Proceed’ पर क्लिक कर दें।
  • आपका अकाउंट बन जाएगा।
  • इसके बाद आपको अगले पेज पर “Need Fund For Existing/New Business” पर क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करके अगले पेज पर दिया फॉर्म भरना है।
  • फॉर्म भरने के बाद आपको आपके फोन पर अप्रूवल का संदेश मिल जाएगा।
  • ऋण के अप्रूव होने के बाद आपको अपना बैंक चुनना है।
  • बैंक चुनने के बाद आपको बैंक द्वारा बताई गयी प्रक्रिया को पूरा करना है।
  • बैंक डिटेल भी इसमें डालें ताकि लोन आपके उस बैंक अकाउंट में आ सके।
  • अगर आपका ऋण अप्रूव हो गया है तो आपको जीएसटी जैसी जानकारी भी डालनी होगी। 
  • इस ऋण के लिए आपको इन दस्तावेजों की भी जरूरत होगी।
  1. बैंक की पिछले छह महीने की पैसो के लेनदेन की जानकारी
  2. टैक्स से सम्बन्धित सभी दस्तावेज
  3. KYC फॉर्म 
  4. बैंक जानकारी
  5. आपके पास अपने पहचान पत्र जैसे वोटर आई डी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट आदि होना भी आवश्यक है
  6. SC/ST/OBC/General या जिस भी जाती से संबंध रखते हैं उसका प्रमाण भी अपने पास रखें।

यह ऋण लेने की विशेषताएं

  • इस योजना में आपको ज्यादा से ज्यादा 1 करोड़ तक का ऋण मिल सकता है।
  • ब्याज के बारे में सरकार ने अभी कुछ स्पष्ट नहीं किया है।
  • इस ऋण पर आपको 2% GST भी लगेगा।

इस योजना से ऋण लेने के लाभ

  • इस योजना का सबसे बड़ा फायदा यही है कि इसमें आपको केवल कुछ ही मिनटों में ऋण मिल जाएगा। इससे  समय भी बचेगा।
  • अगर आप ऑफलाइन लोन लेने जाते हैं तो आपको कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। यही नहीं, कई अन्य दस्तावेज भी जमा कराने पड़ते हैं लेकिन इस प्रक्रिया में ऐसा नहीं होगा और न ही आपको कोई कागज जमा कराना है।
  • बैंक के कामों के लिए भी आपको घंटों बैंक में नहीं बिताने हैं बल्कि घर बैठे ही आप आराम से सारे काम कर सकते हैं।
  • अगर कोई समस्या होगी या आप इस ऋण के योग्य नहीं होंगे तो ऑनलाइन प्रक्रिया को पूरा करते हुए ही आपको यह पता चल जाएगा। यही नहीं, आप क्यों उसके लिए योग्य नहीं है यह भी कुछ ही देर में पता चल जाएगा।
  • आप अपने पसंद का बैंक चुन कर लोन ले सकते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

  • लघु उद्योग में ऋण लेने के लिए सबसे पहले आपका किसी बैंक में अकाउंट होना चाहिए। 
  • यही नहीं आप कौनसा उद्योग लगाना चाहते हैं इसका भी पूरा प्लान पहले ही बना लें। इसके साथ ही आप कितने लोगों को इससे रोजगार आदि देंगे इसका भी पूरा प्लान आपके पास होना चाहिए।
  • अगर आपका पहले से ही कोई बिजनेस है। इससे लोगों को रोजगार मिल रहा हो और लाभ हो रहा हो तो उसके बाद भी आपको ऋण मिल सकता है।
  • जिस बैंक में आपका खाता हैं उनसे भी लोन की पूरी प्रक्रिया जान लें।

लघु उद्योग शुरू करने की खास बात यह है कि इसके लिए आपको किसी खास पढ़ाई या खास डिग्री की आवश्यकता नहीं होती। अगर आप कम पढ़े-लिखे भी हैं तब भी आप अपना उद्योग लगा सकते हैं और लाभ कमा सकते हैं। पिछले कुछ समय से सरकार लघु उद्योग लगाने के लिए जो सबकी मदद कर रही है वो इससे पहले नहीं हुआ।

ऊपर से इस माध्यम से केवल 59 मिनटों में लोन मिलना तो सोने पर सुहागे के जैसा है। अगर आप भी अभी अपना लघु उद्योग खोलने के बारे में केवल सोच ही रहें है तो समझ लें कि यह समय सोचने का नहीं बल्कि अपने सपनों को साकार करने का है। इसलिए, आज ही इस माध्यम की पूरी जानकारी लेकर लोन के लिए अप्लाई करें।

इसे भी पढ़ें:


15686291211568629121
Anu Sharma
अनु शर्मा पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं लेकिन ब्लोग्स लिखने में उनकी खास रूचि है। हर पल कुछ सीखने की चाहत के साथ वो कई वेबसाइट्स के साथ काम कर चुकी हैं। फैशन, सेहत और आध्यात्मिकता जैसे विषय उनकी विशेषता है। हिमाचल प्रदेश से सम्बन्ध रखने के कारण प्रकृति उन्हें अधिक आकर्षित करती है।


Share the Article :