इन एआई विडियो टूल्स की मदद से आसानी से बनाएं छोटे रियल विडियो
क्या आप कंटेंट क्रिएटर बनने का सोच रही हैं!! यदि ऐसा है तो आज ही Glow Up Academy by Glow and Lovely #ApniRoshniBaaharLa से अपनी यात्रा को शुरू करें।
क्या आपको पता है कि एक दशक पहले आई रांझना मूवी की एंडिंग को एआई वीडियो टूल्स की मदद से नया बना दिया गया है। कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आपने रांझना मूवी देखी है और आप उसकी दुखद एंडिंग को लेकर निराश थे तो आप एआई वीडियो टूल्स की मदद से बनाई गई उसकी नई एंडिंग को देखकर खुश हो सकते हैं।
अब ऐसा एक फिल्म के साथ नहीं बल्कि कई फिल्मों के साथ हो रहा है। एआई वीडियो टूल्स (AI video tool free) की मदद से आप और हम बिना किसी एक्टर या एक्ट्रेस के या बिना भारी भरकम सेटअप लगाए, और बिना किसी क्रू और कैमरा के केवल अपने मोबाइल या कंप्यूटर और अच्छे इन्टरनेट कनेक्शन से एक अच्छी वीडियो बना सकते हैं।
ऐसे में आज हम आपके सामने कुछ ऐसे ही एआई वीडियो टूल्स (AI video tool list) के बारे में जानकारी रखने जा रहे हैं। इनकी सहायता से आप भी घर बैठे इन वीडियोज को बना सकते हैं।
टॉप 5 एआई वीडियो टूल्स - जिनसे बना सकते हैं छोटे रियल वीडियो
वैसे तो हर महीने कोई ना कोई नया एआई वीडियो टूल लॉन्च हो रहा (AI video tools list) है और यह टेक्नोलॉजी बहुत तेजी के साथ विकसित भी कर रही है। किन्तु हम यहाँ आपके सामने कुछ चुनिन्दा या यूँ कहें कि उन सभी में टॉप 5 एआई वीडियो टूल्स रखने जा रहे हैं।
#1. मेटा एआई
आपने मेटा का नाम तो सुन ही रखा होगा। दरअसल आप सामान्य तौर पर जो फेसबुक, इंस्टाग्राम या व्हाट्सऐप का उपयोग करते हैं, उन सभी की पैरेंट कंपनी यही मेटा है। हालाँकि आज के समय में कई भारतीय ऐप इन विदेशी कंपनियों को टक्कर दे रही (AI video tool free) हैं। फ़िलहाल हम यहाँ एआई वीडियो टूल्स की बात कर रहे हैं।
तो यदि आपको छोटी रियल वीडियो बनानी है तो उसके लिए मेटा ने अपना एआई फीचर लॉन्च किया है। इसके तहत आप कुछ सेकंड की क्लिप को एकदम फ्री बना सकते हैं और वो भी कुछ शब्द लिखकर। यह बहुत ही कमाल का फीचर है जिसे आपको आज ही आजमा कर देखना चाहिए।
#2. Renderforest
अब इसमें दूसरा नाम आता है रेंडरफोरेस्ट एआई वीडियो टूल का। इसकी सबसे मुख्य बात यह है कि यह हिंदी भाषा का भी समर्थन करता है। इसका इंटरफ़ेस बहुत ही सरल है जिस कारण आप बहुत जल्दी इसे सीख सकते हैं। इसमें आपको बस दो से तीन काम करने होते हैं और आपकी वीडियो बनकर तैयार हो जाती है।
सबसे पहला काम तो आपको यह करना है कि वीडियो बनाने के लिए आपको एक स्क्रिप्ट लिखनी होगी। फिर आपको उस स्क्रिप्ट को इस एआई वीडियो टूल में अपलोड करना होगा। उसके बाद यह आपसे अपना स्टाइल चुनने को कहेगा। जैसे ही आप वीडियो का स्टाइल चुनेंगे, यह टूल उस वीडियो को बनाकर आपके सामने प्रस्तुत कर देगा। क्यों है ना मजेदार।
#3. गूगल एआई स्टुडियो
इसकी कोई ऐप नहीं है और यह केवल वेब बेस्ड है। कहने का अर्थ यह हुआ कि इसे आप वेबसाइट के माध्यम से ही एक्सेस कर सकते हैं। आपको बस इस नाम से इसे सर्च करना है और यह खुल जाएगा। यह बहुत सीमा तक मेटा के एआई वीडियो टूल की तरह ही है।
मेटा की तरह ही यहाँ भी आपको एक टेक्स्ट प्रोम्प्ट अर्थात शब्दों में कुछ सन्देश देने (AI video tool list) हैं और उसी के आधार पर यह आपके लिए एक वीडियो तैयार कर देगा। इसे उपयोग में लेना बहुत सरल है और इसे आप बहुत जल्दी सीख सकते हैं।
#4. कैनवा एआई वीडियो
आप में से जो लोग कंटेंट मार्केटिंग या ग्राफ़िक्स डिजाईन या वीडियो एडिटिंग वाली फील्ड में या उनके साथ कार्य करते हैं तो आपने अवश्य ही कैनवा टूल का नाम सुना होगा। दरअसल यह एक फ्री टूल है जिसका अधिकतर उपयोग तरह तरह की फोटोज को बनाने में किया जाता है।
हाल ही में कैनवा ने अपना एक नया एआई वीडियो टूल लॉन्च किया है। इसके लॉन्च होते ही इसने एआई वीडियो टूल्स के बाजार में धूम मचा दी है और दर्शकों का दिल जीत लिया है। इसलिए यदि आप भी अपने लिए एक परफेक्ट एआई वीडियो टूल की तलाश में हैं तो देर मत कीजिए और इस एआई वीडियो टूल को आजमा कर देखिए।
#5. इनवीडियो एआई
अब इस सूची में आखिरी नंबर पर जिसे हमने शामिल किया है, वह है इनवीडियो का एआई वीडियो टूल। यह भी एक बहुत ही शानदार एआई वीडियो टूल है जिसकी मदद से आप अपनी वीडियो में चार चाँद लगा सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें बस आपको टेक्स्ट कमांड देनी है और उसके अनुसार यह ना केवल एक शानदार वीडियो बनाएगा बल्कि उसमें और भी बहुत सारे फीचर जोड़ कर देगा।
इसके कुछ फीचर में आप इसमें अपनी आवाज दे सकते (AI video tools list) हैं जिसे हम वॉइस ओवर भी कहते हैं। इसके साथ ही आप बैकग्राउंड म्यूजिक जोड़ सकते हैं और सबटाइटल भी ऐड कर सकते हैं। इस तरह से यह एआई वीडियो टूल भी लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
निष्कर्ष
इस तरह से आज हमने आपके सामने टॉप 5 एआई वीडियो टूल्स (AI video tool free) रखे हैं जिनकी सहायता से आप छोटी रियल टाइम वीडियो बना सकते हैं। यदि आपको शुरूआती तौर पर इन्हें उपयोग में लेने में समस्या आ रही है या आपको इसके फीचर अच्छे से समझने हैं तो आप घर बैठे वीडियो एडिटिंग का ऑनलाइन कोर्स कर सकते हैं।
इसके लिए ग्लोअप अकैडमी के द्वारा विश्वभर की प्रत्येक महिला के लिए घर बैठे ही ऑनलाइन कोर्स की सुविधा दी जा रही है और वह भी एकदम फ्री में। ऐसे में देर किस बात की। आपको आज ही इसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेना चाहिए और एआई वीडियो टूल्स को इस्तेमाल करने का कोर्स शुरू कर देना चाहिए।
अन्य संबंधित लेख:
