घर बैठे कमाई कैसे करें? जाने घर बैठे पैसे कमाने के 5 आसान तरीके
वर्क फ्रॉम होम उन लोगों की जिंदगी के लिए काफी अहम (Work From Home Jobs In Hindi) है, जो किसी कारणवश ऑफिस जाकर काम नहीं कर सकते। हमारे देश में ज्यादातर महिलाओं को ऐसे जॉब की तलाश होती है, क्योंकि शादी के बाद बहुत सी महिलाएं अपनी मर्जी से या फिर परिवार के कहने पर जॉब छोड़ देती हैं। ऐसे में उन्हें ऐसे काम की तलाश होती है, जो वे घर पर बैठ कर कर सकें।
अब हम बात करते हैं आखिर कैसे घर बैठे हम अच्छी कमाई कर सकते हैं? तो हम आपको बता दें कि अगर आपके घर में कंप्यूटर और इंटरनेट मौजूद है, तो आप बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इसके लिए थोड़ा सतर्क रहना बहुत ही जरूरी (Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye) है। इसके साथ-साथ टाइम भी देना जरूरी होता है।
इंटरनेट के जरिए पैसा कमारे की सोच रहे हैं, तो हम पहले से ही आपको आगाह कर (Ghar Baithe Mobile Job In Hindi) दें कि अगर कोई वेबसाइट रजिस्टर करते वक्त आपसे किसी भी प्रकार की डिमांड करे, तो उस पर बिलकुल साइन अप मत कीजिए। क्योंकि ऐसे साइट्स फ्रॉड हो सकते हैं। अब चलिए हम कुछ तरीके बताते हैं, जिससे आप जान सकें कि कैसे घर बैठे पैसा कमा सकते हैं-
घर बैठे पैसे कमाने का तरीका 2021 (Ghar Baithe Job For Ladies In Hindi 2021)
#1. फ्रीलांस लेखन और ट्रांसलेटर (Freelance Hindi Jobs)
बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं, जो अपने वेबसाइट्स के लिए फ्रीलांसर की तलाश करती है। अगर आप अच्छा लिख सकती हैं, तो आप ऐसी कंपनियों में अप्लाई कर सकती हैं। इसके साथ-साथ अगर आपको विभिन्न भाषाओं का ज्ञान है, तो आप ट्रांसलेशन का भी काम कर सकती हैं।
फ्रीलांस और ट्रांसलेटर के काम में आप आसानी से प्रति माह आप 10 से 15 हजार रुपए कमा सकती हैं। इसके लिए कई ट्रांसलेटर ग्रुप, लेखक, फेसबुक आदि पर कई ट्रांसलेटर ग्रुप भी हैं, जिन्हें ज्वाइन कर सकती हैं।
यूट्यूब वीडियो
अगर आपकी किसी विषय पर अच्छी पकड़ है, तो आप यूट्यूब वीडियो बनाकर अच्छी कमाई कर सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल पर अकाउंट क्रिएट करना होगा, इसके बाद गूगल एडसेंस पर अपना अकाउंट क्रिएट करके अपना पूरा डिटेल देना होगा।
इसके बाद आप इसी गूगल अकाउंट से यूट्यूब पर अपना चैनल बना सकती हैं। आप अपने इस चैनल पर हैंडीकैम या फिर डिजिटल कैमरे के जरिए अपने विषय से जुड़ी वीडियो शेयर कर सकती हैं।
आपके वीडियो पर जैसे-जैसे व्यूज बढ़ेंगे, वैसे-वैसे आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी। इसके लिए आपको थोड़ा समय लग सकता है, लेकिन एक समय आने के बाद आपके वीडियो पर एडवरटाइजमेंट नजर आने लगेगा और तभी से गूगल आपको उसका पेमेंट करना शुरू कर देगा। आपके वीडियो पर जितने ज्यादा व्यूज़ होंगे, उतनी अच्छी कमाई होगी।
#2. SHECO के माध्यम से Reselling (SHECO By SHEROES Reselling)
आपको यह जानकारी खुशी होगी कि SHEROES जो कि महिलाओं का एक सोशल मीडिया एप्प हैं, उसके द्वारा महिलाओं को आत्म-निर्भर बनाने के लिए एक नया मंच लांच किया गया हैं जिसका नाम हैं SHECO। SHECO एक ऑनलाइन सेलिंग/ रिसेलिंग प्लेटफार्म हैं जहाँ महिलाएं अपने आप को रजिस्टर करके अपना सामान या दूसरों के सामान को बेचकर अच्छा खासा कमीशन कमा सकती हैं।
इस पर कई महिलाओं ने रजिस्टर किया हैं और अब वे एक सफल महिला उद्यमी हैं। यदि आपको पहले से कोई काम करने का अनुभव नही भी हैं तो भी आपको चिंता करने की आवश्यकता नही क्योंकि इसमें SHECO पार्टनर्स के द्वारा शुरुआत में आपकी कदम-कदम पर सहायता की जाएगी और हर मोड़ पर आपको गाइडेंस मिलेगी। तो बस देर किस बात की, अभी रजिस्टर करे और बन जाएँ SHECO पार्टनर।
#3. पोल और सर्वे
अब बात करते हैं पोल और सर्वे की। पोल और सर्वे तमाम कंपनियां करवाती हैं। आप उन कंपनियों की वेबसाइट्स से जुड़कर कमाई कर सकती हैं। आपको बस घर बैठे पोल का उत्तर देना होता है। इस काम के लिए छोटे-छोटे असाइनमेंट करने होते हैं, जिसके बदले में आपकी कमाई होती है।
Send Earnings, Survey Club, Swagbucks, Global Test Market, EPoll आदि प्रमुख वेबसाइट्स हैं।
#4. प्रॉडक्ट ट्रायल
प्रॉडक्ट ट्रायल भी एक ऐसा काम है, जो आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। इसमें कई ऐसी नई कंपनियां होती है, जो बाजार में अपने सामान को उतारने से पहले आम लोगों को ट्रायल के लिए प्रॉडक्ट देते हैं, जिसे आप ट्राई करके इसका उस कंपनी को लिखकर भेजते हैं। इसके बाद कंपनी आपको इस काम के लिए पैसे देती है।
आप ऐसी कंपनियों से फ्रीबी ट्रेडिंग के जरिये जुड़ सकती हैं, जो ऐसे ऑफर देती रहती हैं। इसमें साइन अप करने के बाद आपको कंपनी की ओर से प्रॉडक्ट भेजे जाते हैं।
#5. वर्चुअल कॉल सेंटर एजेंट
अगर आप अपने घर में ही बैठकर कॉल सेंटर एजेंट के रूप में काम करना चाहती हैं, तो ये सुविधा भी मौजूद है। इसके लिए इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए। LiveOps.com वेबासाइट आपको ये सुविधा उपल्बध कराती है।
इस काम के लिए आपके पास एक फोन, कंप्यूटर और इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। इंग्लिश अच्छी होनी इसलिए जरूरी होती है, ताकि आप अपने उपभोक्ताओं को सीधे कॉल कर प्रॉडक्ट बेच सकें। अगर आपकी इंग्लिश अच्छी नहीं है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप इससे फिर भी जुड़ सकती हैं। क्योंकि आपका कॉल लगते ही कंपनी आपको बताएगी कि आपको किस भाषा में बोलना है। मतलब कॉल शुरू होते ही आपके स्क्रीन लिखा हुआ आने लगेगा। इस काम में आपको एक घंटे में करीब 7 से 14 डॉलर की कमाई आसानी से हो सकती है।
इसे भी पढ़ें: