फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए? जानिए कैसे आप घर बैठे फ्लिपकार्ट से पैसे कमा सकती हैं
फ्लिपकार्ट भारत की ई-कॉमर्स वेबसाइटस में से एक (Flipkart Se Paise Kaise Kamaye In Hindi) है जिसके जरिये आप आसानी से चीज़ें खरीद सकते हैं। इलेक्ट्रानिक चीज़ों के लिए फ्लिपकार्ट को बेहतरीन माना जाता (Flipkart Se Paise Kaise Kamaya Jata Hai) है जैसे मोबाइल फोन, लैपटॉप आदि लेकिन आप इस साइट के जरिये पैसा कमाना चाहती हैं तो वह भी आप बहुत आसानी से कर सकती हैं।
यदि आप की सिलाई, कढ़ाई या बुनाई में दिलचस्पी (Flipkart Se Paise Kaise Kamae) है तो आपके लिए यह वेबसाइट जादू के जैसा काम कर सकती है। यही नहीं अगर आपके पास कोई वेबसाइट या App है तो सोशल मीडिया के माध्यम से भी आप पैसा कमा सकते हैं। आज हम आपको ऐसे तरीको के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके माध्यम से आप फ्लिपकार्ट पर पैसा कमा सकती हैं। इसमें सबसे पहले तरीका है फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम और दूसरा है अपनी बनाई चीज़ों को फ्लिपकार्ट पर बेच कर। आप चीज़ों को रीसेल कर के भी पैसा कमा सकती हैं।
सबसे पहला है फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम का। जानिए इसका कैसे प्रयोग करना है और किस तरह यह आपकी पैसा कमाने में मदद कर सकता है।
फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए? (Flipkart Se Paise Kaise Kamaye)
फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम (Flipkart Affiliated Program)
फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम में आपको फ्लिपकार्ट में मौजूद चीज़ों का लिंक अपनी वेबसाइट, App या सोशल मीडिया पर डालना है। अगर लोग आपके दिए गए लिंक पर क्लिक करते हैं या उन उत्पादों को खरीदते हैं तो आपको कमीशन मिलेगा। किस चीज़ पर कितना कमीशन है यह आप फ्लिपकार्ट की साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। वहां आपको इसकी पूरी जानकारी मिलेगी।
- फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम के माध्यम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको फ्लिपकार्ट के इस लिंक पर जाना होगा।
- अगर आपका पहले से ही फ्लिपकार्ट पर अकाउंट है तो आप यहाँ लॉग इन कर सकते हैं।
- लेकिन अगर पहले से अकाउंट नहीं हैं तो JOIN NOW FOR FREE पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपनी यह डिटेल यहाँ डालनी होगी।
- ईमेल आईडी
- यूजर नाम
- पासवर्ड
- Register बटन पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर चले जाएंगे जिसमे आपको एफिलिएट अकाउंट इनफ्रामेंशन डालनी है जिसमे आपको अपने अकाउंट की जानकारियां भरनी पड़ेंगी। जैसे:
- नाम
- पता
- ईमेल ID
- फोन नंबर
- अगर वेबसाइट है तो वेबसाइट की डिटेल। जैसे:
* URL
* वेबसाइट टाइप
* मंथली विजिट
*वेबसाइट टॉपिक
*वेबसाइट एड्स केटेगरी
- इसके बाद पेमेंट ऑप्शन में अपनी डिटेल्स डालनी हैं। जैसे:
*कंट्री- देश
*एफिलिएट टाइप – इसमें आपको इंडिविजुअल पर क्लिक करना है।
*पेयी नेम
*पेमेंट मोड
*PAN कार्ड नंबर
- अब Save And Upload कर क्लिक कर दे।
- अब आप Home बटन पर क्लिक करें और आप अपने अकाउंट के डेशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे।
- आपका अकाउंट बन गया है व अब आप एफिलिएट प्रोग्राम से पैसे कमाने शुरू कर सकते हैं।
कैसे शुरू करें पैसे कमाना (Kaise Flipkart Par Shuru Kren Paise Kamana)
- जिस उत्पाद को आप बेचना चाहते हैं, उसे खोले।
- इसके बाद पेज पर टूलबार में Text+Image को क्लिक करने के बाद आपको इस उत्पाद को शेयर करने का लिंक मिलेगा।
- यह इस उत्पाद का एफिलिएट लिंक है।
- इसे कॉपी करें और अपने वेबसाइट, App या सोशल मीडिया जहाँ भी चाहे वहां पेस्ट कर दें।
- जब भी कोई इस लिंक पर क्लिक करेगा, उसे खोलेगा या उसे खरीदेगा तो आपको उसके पैसे मिलेंगे।
ध्यान रखें
- अगर आप अधिक मुनाफा कमाना चाहती हैं तो हमेशा जिस उत्पाद पर अधिक कमीशन मिलना है, उसे ही प्रमोट करें।
- जिस जगह जैसे वेबसाइट या सोशल मीडिया पर आप इसे शेयर कर रहे हो, वहां जितने अधिक विजिटर होंगे आपको उतना ही अधिक फायदा होगा।
- अपनी वेबसाइट, ब्लॉग या App किस प्रकार ही है, उसी तरह के उत्पादों को प्रोमोट करें। जैसे अगर आपकी वेबसाइट कपड़ों से सम्बन्धित है तो फ्लिपकार्ट में मौजूद कपड़ों को प्रोमोट करे। इससे आपको अधिक फायदा होगा।
भुगतान के तरीके (Flipkart Par Bhugtaan Ke Tarike)
फ्लिपकार्ट में दो तरह से भुगतान किया जाता है:
- गिफ्ट वाउचर: इसमें आपको पेमेंट में फ्लिपकार्ट के वाउचर ही मिलेंगे। इस वाउचर का प्रयोग आप फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग के लिए कर सकते हैं। आपके बैंक अकाउंट में यह नहीं आते।
- EFT: इस विकल्प में आपके पैसे आपके बैंक अकाउंट में ही आ जाते हैं। जब आप 1000 रुपये से अधिक कमा लेते हैं तो आपके अकाउंट में पैसे जमा हो जाते हैं।
हस्तशिल्प/हैंडीक्राफ्ट के माध्यम से फ्लिप्कार्ट पर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं (Hastshilp/ Handycraft Flipkart Business In Hindi)
अगर आपको या अपने घर का कोई सदस्य कपडे सिलने, कढ़ाई, बुनाई या अन्य कोई कारीगरी में निपुण है तो इसके जरिये भी आप फ्लिपकार्ट पर आसानी से पैसे कमा सकती हैं। जैसे स्वेटर, शाल, पेंटिंग, खिलौने आदि। फ्लिपकार्ट पर सब कुछ बेचना बहुत ही आसान और सुरक्षित है। अपने उत्पाद को बेचने के लिए आपको सबसे पहले फ्लिपकार्ट पर अपना सेलर अकाउंट बनाना पड़ेगा।
- सेलर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले फ्लिपाप इस लिंक पर जाएं
- इसके बाद ऊपर दिए बटन में से आप More पर कर्सर रखें, वहां आपको Sell On Flipkart का विकल्प दिखेगा।
- Sell On Flipkart पर क्लिक करने से आप आगे इस पेज पर पहुंचेंगे।
- यहाँ पहुंच कर आपका अगर पहले से ही फ्लिपकार्ट पर अकाउंट है तो आप लॉग इन कर सकती हैं ।
- अगर आपका अकाउंट नहीं है तो आप Register के साथ अपनी ईमेल ID और फोन नंबर डाल कर नीचे बटन पर क्लिक करें। (ध्यान रहे इसके लिए आपका फोन नंबर सही होना चाहिए क्योंकि क्लिक करते ही आपके फोन पर OTP आएगा)
- अगले पेज पर आपको अपने पूरे नाम के साथ पासवर्ड और OTP डालना है।
- आपको फोन पर मेसेज और ईमेल के जरिये यह बता दिया जाएगा कि आपका फ्लिपकार्ट सेलर अकाउंट बन गया है।
- अब आपको अगले पेज पर अपना पिक अप एड्रेस का पिन डालना है मतलब जहाँ आप रहते हैं वहां का पिन कोड डालना है।
- कन्फर्म होने पर आपको अपना पूरा पता डालना है।
- इसके बाद आपका सेलर अकाउंट बन जाएगा। इसके विषय में आपको एक ईमेल आएगी जिसमें कन्फर्म करने के लिए लिंक आएगा।
- आपको इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपका सेलर अकाउंट कन्फर्म हो जाएगा।
- अपने सेलर अकाउंट में आपको अब अपने बिजनेस, स्टोर, वेबसाइट, बैंक आदि की पूरी जानकारी देनी है।
- इसके साथ ही आपको अपनी बिजनेस डिटेल भी देनी है जैसे:
- अपना नाम
- PAN नंबर,
- GST नंबर आदि देना है
- यही नहीं, आपको इसकी पूरी स्कैन कॉपी यहाँ अपलोड करनी है।
- इसके बाद आप लिस्टिंग में जा सकते हैं जहाँ आपको उन उत्पादों को लिस्ट करना है, जो आप बेचना चाहते है। आपको अपने उत्पाद के नाम के साथ-साथ फोटो और बाकी जानकारी भी देनी होती है।
- आपके उत्पाद फ्लिपकार्ट का उपयोग करने वाले ग्राहकों तक पहुंचेंगे। आपका उत्पाद पसंद आने पर लोग इसे आर्डर करेंगे। ऑनलाइन भुगतान या कैश ऑन डिलीवरी के विकल्प के माध्यम से वो आपके उत्पाद को खरीद सकते हैं।
डिलीवरी के विकल्प (Flipkart Par Delivery Kaise Karte Hain)
अपने उत्पाद को अपने ग्राहक तक पहुंचाने के लिए आप फ्लिपकार्ट की Easy Pick-up And Delivery सर्विस को चुन सकते हैं। इसमें आपको अपने उत्पाद को पैक करना है। फ्लिपकार्ट की तरफ से इसे पिक और सही पते पर पहुँचाया जाएगा। अन्य विकल्प में आपको खुद अपने उत्पाद को ग्राहक तक पहुंचा सकते हैं।
जब उत्पाद ग्राहक तक पहुंच जाता है तो भुगतान होने के बाद भी ग्राहक को कुछ समय दिया जाता है कि पसंद न आने पर वो उत्पाद को वापस कर दे या उसे बदल दे। दिए गए समय में अगर ग्राहक उत्पाद को वापस नहीं करता या नहीं बदलता तो फ्लिपकार्ट अपनी फीस काट कर आपको उस उत्पाद का भुगतान कर देगा। यह पैसे आपके बैंक अकाउंट में आ जाते हैं। फीस के बारे में भी पूरी जानकारी आपको फ्लिपकार्ट पर मिल जाएगी।
ऐसे ही हर उत्पाद के बिकने पर स्वयं ही आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे।
फ्लिपकार्ट के जरिये न केवल आप अच्छा कमा और आत्मनिर्भर बन सकती हैं बल्कि घर बैठे ही अपने बिजनेस को विदेशों तक भी पहुंचा सकती हैं। फ्लिपकार्ट के माध्यम से आपको अपने बिजनेस को बढ़ाने का पूरा मौका मिलेगा। जरूरत है तो बस मार्गदर्शन और धैर्य की। ऐसे कई लोग और कंपनियां हैं जिन्होंने फ्लिपकार्ट और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से अपने बिजनेस को बढ़ाया और बुलंदियों तक पहुंचाया है।
इसे भी पढ़ें:
- ड्रॉपशिपिंग से पैसा कमाने का सबसे आसान तरीका
- ऑनलाइन रीसेलिंग बिज़नेस से पैसा कमाने का सबसे बेस्ट तरीका व टिप्स
- अपना ब्यूटी पार्लर शुरू करने के ऊपर पूरी जानकारी
- Amazon से पैसे कैसे कमाए?
- जाने कैसे आप अपना बुटीक का काम शुरू करके पैसे कमा सकती हैं