ई-लर्निंग में करियर के स्कोप और संभावनाएं
हम आजकल सबकुछ ऑनलाइन ही करने लगे (E learning kya hota hai) हैं। फिर चाहे वह खरीदारी करनी हो या किसी से बात करनी हो या कुछ और। अब सबकुछ ऑनलाइन हो चला है तो निश्चित रूप से पढ़ाई भी ऑनलाइन ही होगी। आज के समय में ऑनलाइन तरह तरह की कंपनियों के अनेकों कोर्स उपलब्ध हैं जिन्हें आप कुछ पैसों से लेकर फ्री में भी कर सकते हैं।
उदाहरण के तौर पर ग्लो एंड लवली से लेकर रेजोनेंस अकैडमी तक हर कोई अपना ऑनलाइन कोर्स करवा रही है। बस अंतर इतना है कि जहाँ एक ओर ग्लो एंड लवली फ्री में कोर्स करवाती है तो वहीं रेजोनेंस अकैडमी इसके लिए भारी भरकम फीस लेती है।
ऐसे में यदि आप ई-लर्निंग में अपना भविष्य बनाना चाहते (E learning kya hai) हैं तो यह लेख आपके लिए ही लिखा गया है। आज हम आपको ई-लर्निंग क्या है और इसमें करियर बनाने की क्या कुछ संभावनाएं हैं, इसके बारे में बताने वाले हैं।
ई-लर्निंग क्या है?
ई-लर्निंग की फुल फॉर्म होती है इलेक्ट्रॉनिक लर्निंग। इसका अर्थ होता है कि आप ऑनलाइन माध्यम से कोई कोर्स कर रहे हैं और अपनी स्किल्स को बढ़ा रहे हैं। फिर आप उन स्किल्स का उपयोग अपना करियर बनाने और उसमें आगे बढ़ने के लिए करते हैं।
अब यह ई-लर्निंग कई तरह से हो सकती है, जैसे कि:
-
ऑनलाइन कोर्सेज – प्री-रिकॉर्डेड या लाइव क्लासेज
-
वेबिनार & वर्चुअल वर्कशॉप्स – एक्सपर्ट्स से सीखने का मौका
-
इंटरएक्टिव लर्निंग – गेमिफिकेशन, AR/VR आधारित शिक्षा
-
मोबाइल लर्निंग – ऐप्स और माइक्रो-लर्निंग मॉड्यूल्स के जरिए पढ़ाई
तो ई-लर्निंग के लिए आपके पास कुछ इस तरह के फॉर्मेट उपलब्ध होते हैं। इनमें से आप किसी भी फॉर्मेट का उपयोग करते हुए अपनी स्किल्स को बढ़ा सकते हैं।
ई-लर्निंग के लिए जरुरी स्किल्स
ई-लर्निंग में करियर बनाना है तो उसके लिए आपके अंदर कुछ स्किल्स का होना भी जरुरी हो जाता है। अब वैसे तो कई तरह की स्किल्स होती है लेकिन उनमें से कुछ जरुरी स्किल्स हम आपको नीचे दे रहे हैं।
-
कंटेंट क्रिएशन – वीडियो, ऑडियो और टेक्स्ट आधारित लर्निंग कंटेंट बनाना
-
डिजाइनिंग स्किल्स – ग्राफिक्स, एनिमेशन और इंटरेक्टिव कंटेंट बनाना
-
टेक्निकल स्किल्स – LMS (Moodle, Blackboard), AI और AR/VR का उपयोग करना
-
कम्युनिकेशन स्किल्स – स्टूडेंट्स और लर्नर्स को अच्छे से समझाना
-
डेटा एनालिसिस – लर्निंग पैटर्न्स को ट्रैक करके कोर्सेज को बेहतर बनाना
अब यदि आपको ई-लर्निंग के तहत इन स्किल्स में महारत हासिल करनी है तो इसके लिए भी आप ग्लो एंड लवली के फ्री ऑनलाइन कोर्स का सहारा ले सकते हैं। आपको उनकी वेबसाइट पर कई तरह के सेक्टर के कई कोर्स मिलेंगे जिन्हें आप घर बैठे फ्री में सीख सकते हैं।
ई-लर्निंग में करियर विकल्प
अब हम बात करते हैं ई-लर्निंग में करियर बनाने की क्या कुछ संभावनाएं (E learning kaise kare) हैं। तो इसमें, आपके पास एक नहीं बल्कि कई विकल्प होते हैं और हर विकल्प अपने आप में अलग और उत्तम है। आइए इनके बारे में एक एक करके बात कर लेते हैं।
-
ई-लर्निंग कंटेंट डेवलपर – इसमें आपको डिजिटल कोर्सेज और लर्निंग मैटेरियल तैयार करना होगा। इसे आप कई तरह की वेबसाइट और ऐप पर पोस्ट कर सकते हैं और उनके जरिए पैसा कमा सकते हैं। आज के समय में कई वेबसाइट और कंपनियां इसके लिए लोगों को रखती है और उन्हें कंटेंट क्रिएट करने के लिए पैसा देती है।
-
इंस्ट्रक्शनल डिजाइनर – एजुकेशन मॉडल्स और ऑनलाइन लर्निंग एक्सपीरियंस डिजाइन को करना भी ई-लर्निंग के तहत एक बढ़िया करियर विकल्प होता है। इसमें आपको गाइडलाइन के तहत सबकुछ डिजाईन करना होगा और स्टूडेंट्स उसी के अनुसार ही आगे बढ़ते हैं।
-
ऑनलाइन ट्यूटर/इंस्ट्रक्टर – किसी खास विषय पर ऑनलाइन पढ़ाना भी ई-लर्निंग के तहत एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है। आप सोशल मीडिया जैसे कि Youtube पर देखेंगे तो आपको ऐसे कई चैनल मिल जाएंगे जहाँ पर ट्यूटर विभिन्न विषयों पर लोगों को पढ़ाने का काम करते हैं।
-
एड-टेक कंसल्टेंट – स्कूल्स और कॉलेजों को डिजिटल लर्निंग सॉल्यूशंस देना भी इसके तहत एक बढ़िया करियर विकल्प है। अब स्कूल ही तो सबसे बड़े सेंटर होते हैं जहाँ स्टूडेंट्स को पढ़ाया जाता है। ऐसे में उन्हें डिजिटल रूप में कंसल्ट करना भी बढ़िया करियर विकल्प हो सकता है।
-
LMS (Learning Management System) एडमिनिस्ट्रेटर – ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म्स को मैनेज करने का काम भी किया जा सकता है। आज के समय में जितने भी ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं उन्हें मैनेज अर्थात प्रबंधित करने के लिए भी तो एक टीम चाहिए होती है। तो उस टीम का हिस्सा आप भी तो बन सकते हैं।
-
एजुकेशनल कंटेंट राइटर – ऑनलाइन स्टडी मटेरियल और ब्लॉग्स लिखना भी एक करियर विकल्प हो सकता है। इसके लिए आप अपनी एक वेबसाइट बना सकते हैं और उस पर किसी विशेष विषय से संबंधित टॉपिक्स पर लिख सकते हैं।
इस तरह से ई-लर्निंग के तहत आपके पास आधुनिक समय में कई तरह के करियर विकल्प होते हैं जिनमें पैसा कमाने की अपार संभावनाएं होती है।
ई-लर्निंग का भविष्य
अब यदि हम ई-लर्निंग में आगे के बारे में सोचें तो इसमें आगे चलकर तो बहुत ज्यादा बूम ही आने वाला है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि धीरे धीरे करके हर चीज़ ऑनलाइन हो चली है। अब जब हर जगह ऑनलाइन और डिजिटल हो रहा है तो अवश्य ही लोगों को उसके बारे में सीखना भी होगा। अब उन्हें सीखना होगा तो अवश्य ही कोई सीखाने वाला भी चाहिए।
इसलिए यदि आप ई-लर्निंग में अपना करियर बनाने का सोच रहे हैं तो इसमें तो आगे चलकर और भी करियर विकल्प सामने आ सकते हैं। आपको देर ना करते हुए आज ही इसमें तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ताकि आप औरों से बहुत आगे निकल सकें।
इसी के साथ ही आप समय समय पर अपने काम का आंकलन भी करते रहेंगे तो ज्यादा सही रहेगा। इसके लिए आप ग्लो एंड लवली कंपनी की ही वेबसाइट पर जाकर उनके द्वारा उपलब्ध ऑनलाइन टेस्ट सीरीज को दे सकते हैं। इसमें आपने जो कुछ सीखा है, उसी के अनुसार ही टेस्ट सीरीज का चुनाव कर उसे दें। इसे सही से पास करने पर आपको एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
अन्य संबंधित लेख:
