बिना डिग्री के भी अच्छी नौकरी कैसे मिले?
Bina degree ke job: हम में से हर कोई अपने जीवन को बेहतर बनाने की इच्छा रखता है। अब जीवन बेहतर बनाना है तो आवश्यक तौर पर उसके लिए अधिक से अधिक पैसों की जरुरत पड़ती है। अब पैसे कमाने हैं तो उसके लिए या तो व्यापार करना पड़ता है या फिर एक अच्छी सी नौकरी की जरुरत पड़ती है। व्यापार यदि पहले से जमा जमाया है तो बहुत अच्छी बात है लेकिन यदि नहीं है तो उसके लिए परिश्रम और पैसा दोनों ही चाहिए होता है।
कहने का अर्थ यह हुआ कि यदि आप कोई नया बिज़नेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो उसके लिए निवेश के तौर पर बहुत सारा पैसा खर्च करना पड़ता है। ऐसे में ज्यादातर लोग नौकरी करने को ही महत्व देते हैं। अब उनका क्या जो बिना डिग्री के ही नौकरी करने को इच्छुक हैं या जिन्हें अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए जल्दी नौकरी लगने की आवश्यकता पड़ती है।
ऐसे में आज का हमारा यह लेख इसी विषय के सन्दर्भ में ही लिखा गया (Kya bina degree ke job mil sakti hai) है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि किस तरह से आप बिना डिग्री के भी नौकरी कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके लिए आपको अभी से ही क्या कुछ करने की आवश्यकता है।
बिना डिग्री के भी अच्छी नौकरी कैसे मिले?
यदि आप सोचते हैं कि केवल डिग्री लिए हुए लोगों को ही अच्छी नौकरी मिल सकती है तो आप गलत हैं। आप अपने आसपास नजर घुमाकर देखेंगे तो पाएंगे कि हजारों लाखों की संख्या (Bina degree ke job) में ऐसे लोग हैं जिनके पास अच्छे अच्छे कॉलेज की डिग्री है लेकिन उन्हें कहीं नौकरी नहीं मिल रही है। अब जरा आप ही सोचिए कि उन लोगों के पास डिग्री होने के बाद भी उन्हें अच्छी नौकरी नहीं मिल रही है तो इसका क्या कारण हो सकता है?
तो इसका कारण है उनके अंदर पर्याप्त कौशल अर्थात स्किल्स की कमी होना या उनका अपने क्षेत्र में पारंगत नहीं होना। दरअसल आज के समय में जॉब मार्केट बहुत तेजी के साथ बदल रहा है। अब बड़ी से बड़ी कंपनियां फिर चाहे वह ग्लो एंड लवली हो या एचसीएल या टाटा या गूगल, हर कोई डिग्री को इतना भाव नहीं देते हैं, जितना कि स्किल्स को देते हैं। वह इसलिए क्योंकि उनके यहाँ जो लोग काम कर रहे हैं या करने वाले हैं, यदि उनके अंदर आवश्यक स्किल्स ही नहीं है तो डिग्री का वे क्या ही कर लेंगे।
ऐसे में यदि आप यह सोचकर परेशान हैं कि आपके पास डिग्री नहीं है तो अब यह परेशानी छोड़ दीजिए। हालाँकि यदि आपके अंदर पर्याप्त स्किल्स का अभाव है तो अवश्य ही आपको परेशान होने की जरुरत है। ऐसे में आज हम आपको बताएँगे कि आप बिना डिग्री के कौन-कौन सी जॉब ले सकते (Bina degree ki job kaise paye) हैं और उसके लिए आवश्यक स्किल्स कहाँ से आएगी।
कौन-कौन सी जॉब्स डिग्री के बिना मिल सकती है?
अब हम आपके सामने कुछ ऐसी नौकरियों की सूची रखने जा रहे हैं जो बिना डिग्री के भी मिल सकती है।
-
डाटा एंट्री
-
ग्राफ़िक्स डिजाईन
-
वीडियो एडिटिंग
-
सोशल मीडिया हैंडलिंग
-
सोशल मीडिया मैनेजर
-
कॉपी राइटिंग
-
ब्लॉगर
-
राइटर
-
सेल्स
-
BPO
-
KPO
-
वर्चुअल असिस्टेंस
-
कस्टमर सपोर्ट
-
डिजिटल मार्केटिंग
-
कंटेंट मार्केटिंग
-
SEO एक्सपर्ट
-
एडवाइजर
-
इवेंट मैनेजमेंट
-
प्रोग्राम मैनेजर
-
एंकर
यह सब जॉब तो वह हैं जो आपको बिना डिग्री के मिल सकती है लेकिन यदि आप इसके अलावा कोई और जॉब करना चाहते हैं तो उसमें भी आपको काम मिल सकता है। शुरूआती तौर पर आपको उसमें फ्रीलांसिंग या पार्ट टाइम या इंटर्न के रूप में काम करने का अवसर मिल सकता (Kya bina degree ke job mil sakti hai) है।
स्किल्स को कहाँ से सीखें?
अब आपका सबसे बड़ा प्रश्न यही होगा कि आप इन नौकरियों को लेने के लिए आवश्यक स्किल्स को कहाँ से और कैसे सीख सकते हैं। तो ऐसे में आज हम आपके सामने 5 प्रमुख विकल्प रखने जा रहे हैं जहाँ से आप इन स्किल्स में पारंगत हो सकते हैं:
-
ग्लो एंड लवली: विश्वप्रसिद्ध कंपनी ग्लो एंड लवली के द्वारा विश्वभर की हरेक महिला को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से अपने प्लेटफार्म पर ऑनलाइन फ्री कोर्स की सुविधा दी जा रही है। आप चाहें तो आप भी उनकी वेबसाइट पर जाकर अपनी पसंद का कोई भी कोर्स अपने समयानुसार कर सकती हैं और आगे बढ़ सकती हैं।
-
यूट्यूब: यह गूगल के द्वारा उपलब्ध एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके बारे में हर कोई जानता है। ऐसे में आप भी यूट्यूब पर उपलब्ध तरह तरह के कंटेंट क्रिएटर के द्वारा करवाए जा रहे कोर्स से जुड़ सकते हैं।
-
Coursera / Udemy: यह भी एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है जो तरह तरह के विषयों पर कोर्स करवाता है।
-
Skill India / NPTEL: यह भारत सरकार के द्वारा लोगों के कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किया गया एक कार्यक्रम है जिससे आप जुड़ सकते हैं।
-
Internships and on-the-job learning: यदि आपको किसी कंपनी में सीधे ही काम करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है तो आप उसे ना मत करें। बल्कि वहाँ रहकर सीधे काम को सीखें।
किन स्किल्स की सबसे ज्यादा मांग है?
साथ के साथ आप यह भी जान लें कि आज के समय में किन किन स्किल्स की सबसे ज्यादा मांग है ताकि आप समय रहते उन पर जोर दे (Bina degree ki job kaise paye) सकें।
-
कम्युनिकेशन अर्थात बेहतर बातचीत: आज के समय में यदि आप अपनी बात को या काम को ठीक से नहीं समझा पाते हैं या अपने सहकर्मियों या बॉस की बात को ठीक से नहीं समझ पाते हैं तो आप ज्यादा समय तक काम पर नहीं टिक सकते हैं।
-
बेसिक कंप्यूटर स्किल्स: आज के समय में कोई भी नौकरी हो, वहाँ पर पेपर वर्क के साथ साथ कंप्यूटर वर्क भी जरुरी हो गया है। ऐसे में आपका बेसिक कंप्यूटर स्किल्स के बारे में जानकारी लेना नितांत आवश्यक हो गया है।
-
डिजिटल स्किल्स: अब यहाँ बेसिक कंप्यूटर स्किल्स की बात हो गई तो उसमें भी आपको डिजिटल रूप से भी पारंगत होने की आवश्यकता है। कहने का अर्थ यह हुआ कि आपको एक्सेल या गूगल की शीट्स पर काम करना आना चाहिए, इंटरनेट का सही उपयोग, सर्च करना इत्यादि के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए।
-
समय प्रबंधन या टाइम मैनेजमेंट: इसी के साथ ही आपको बेहतर तरीके से समय का प्रबंधन कैसे किया जाए और सही समय पर काम कैसे पूरा किया जाता है, इसके बारे में जानकारी होनी चाहिए।
-
समस्या का समाधान या प्रॉब्लम सोल्विंग: आपको अपने काम में हर दिन कोई ना कोई समस्या आ सकती है, ऐसे में उसका बेहतर तरीके से समाधान सुनिश्चित करना भी आपका ही उत्तरदायित्व होता है।
इस तरह से आज के इस लेख में हमने आपको बिना डिग्री लिए भी नौकरी कैसे मिल सकती है, इसके बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा दी है। साथ ही आपको समय समय पर अपनी स्किल्स का टेस्ट भी लेते रहना (Bina degree ke job) चाहिए। उसके लिए आप ग्लो एंड लवली कंपनी के ऑनलाइन टेस्ट को दे सकते हैं। इसे सफलतापूर्वक पास करने पर आपको एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जो आपकी जॉब में बहुत काम आएगा।
अन्य संबंधित लेख:
