इंवेस्टमेंट बैंकिंग में करियर के अवसर
बढ़ते समय के साथ-साथ बाजार में कई तरह के करियर विकल्प आ गए (Investment banker me kya hota hai) हैं और उन्हीं में से एक है इंवेस्टमेंट बैंकिंग। इसके बारे में शायद आपने पहले ज्यादा ना सुन रखा हो या ज्यादा रिसर्च ना की हो लेकिन आज के समय में और आगे के समय को देखते हुए यह बहुत ही मांग में रहने वाला करियर विकल्प है।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लोगों के पास पैसा बढ़ता जा रहा है और वे उसे तरह तरह के तरीकों में निवेश करने के विकल्प खोजते हैं। अब समय पहले जैसा तो रहा नहीं जब हम बचे हुए पैसों को कैश के रूप में अपने घर में रख लेते थे। वह इसलिए क्योंकि पहले पैसों की वैल्यू स्थिर रहती थी लेकिन आज के समय में यह समय के साथ साथ गिरती चली जाती है।
इसलिए हर कोई अपने बचे हुए पैसों या यूँ कहें कि सेविंग्स को कहीं ना कहीं निवेश अर्थात इन्वेस्ट करता है। इसी कारण इंवेस्टमेंट बैंकिंग का करियर विकल्प एक बहुत ही अच्छा करियर विकल्प (Investment banker kaise bane) है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
इंवेस्टमेंट बैंकिंग क्या है?
सबसे पहले आप यह जान लें कि आखिरकार यह इंवेस्टमेंट बैंकिंग होती क्या है। तो इंवेस्टमेंट बैंकिंग एक ऐसा करियर विकल्प है जिसमें आप लोगों, कंपनियों, बिजनेस, उद्योगपतियों, सरकारों इत्यादि को पैसों का सही प्रबंधन करने, उन्हें निवेश करने इत्यादि के बारे में परामर्श देते (Investment banker kaise ban sakte hain) हैं।
उदाहरण के तौर पर आप ग्लो एंड लवली कंपनी को ले लीजिए। अब यह फैशन व ब्यूटी इंडस्ट्री में बहुत बड़ी कंपनी है। तो आप उस कंपनी को और कहाँ निवेश करना चाहिए या अपना कुछ पैसा किस सेक्टर में लगाना चाहिए, इसके बारे में सलाह दे सकते हैं। यह काम आप फुल टाइम या फ्रीलांस या काउंसलर किसी भी रूप में कर सकते हैं।
इंवेस्टमेंट बैंकिंग में करियर विकल्प
अब हम इंवेस्टमेंट बैंकिंग के रूप में किस किस तरह के करियर विकल्प आपके सामने हो सकते हैं, उनके बारे में बात करने वाले (Investment banker kaise ban sakte hain) हैं। चलिए जानते हैं।
-
एनालिस्ट: सबसे पहले किसी व्यक्ति को इंवेस्टमेंट बैंकिंग के तहत एनालिस्ट बनाया जाता है। इसमें आपको बाकी एनालिस्ट के साथ मिलकर डाटा का एनालिसिस करना होता है। इसके तहत आपको बहुत सारा डाटा दिया जाता है जिसमें से आपको कुछ इनसाइट निकाल कर उन्हें देनी होती है।
-
काउंसलर: आप कंपनियों के लिए काउंसलर के रूप में भी काम कर सकते हैं। इसमें आप कंपनी के कर्मचारियों के साथ संवाद करते हैं, उनकी कार्य प्रणाली को समझते हैं और उसके अनुसार उन्हें परामर्श देते हैं।
-
एसोसिएट: इसके तहत आप कंपनी में फुल टाइम काम कर रहे होते हैं। आपको एनालिस्ट के साथ काम करना होता है और उनके द्वारा उपलब्ध करवाई गई इनसाइट पर आगे का काम करना होता है।
-
मैनेजर: यह कंपनी में इंवेस्टमेंट बैंकिंग के तहत मैनेज करने का काम करता है। आपको ही पैसों का प्रमुख कहा जाता है जिसे यह देखना होता है कि पैसा कहाँ और कितना लगाया जाएगा और कहाँ से निकाला जाएगा।
-
एडवाइजर: इसके तहत आप लोगों के लिए फ्रीलांस एडवाइजर का काम कर सकते हैं। आपको कई तरह के क्लाइंट्स के तहत एडवाइजर के रूप में उन्हें उनके पैसों को निवेश करने के लिए परामर्श देना होता है।
इंवेस्टमेंट बैंकिंग के लिए जरुरी स्किल्स
अब यदि आपको इंवेस्टमेंट बैंकिंग में अपना करियर बनाना है तो उसके लिए आपके अंदर कई तरह की स्किल्स का होना बहुत जरुरी हो जाता है। जैसे कि:
-
मार्केट रिसर्च
-
कम्युनिकेशन स्किल्स
-
नेगोशिएशन स्किल्स
-
टाइम मैनेजमेंट
-
फाइनेंशियल एनालिसिस
यह सभी स्किल्स आपके लिए इंवेस्टमेंट बैंकिंग के तहत अपना करियर बनाने में बहुत सहायक होंगी। यदि आप घर बैठे इन स्किल्स में कोर्स करने को इच्छुक हैं तो वह भी हमने ढूँढ कर निकाल लिया है। दरअसल ग्लो एंड लवली कंपनी के द्वारा विश्व भर की सभी महिलाओं के लिए ऑनलाइन फ्री कोर्स की सुविधा दी जा रही है। आप भी उनकी वेबसाइट पर जाकर इन कोर्स को कर सकते हैं और अपनी स्किल्स को बढ़ा सकते हैं।
कौन-से कोर्सेस और क्वालिफिकेशन जरूरी है?
इंवेस्टमेंट बैंकिंग में करियर के लिए आपको सही एजुकेशन और सर्टिफिकेशन की जरूरत होगी:
डिग्री ऑप्शंस:
-
MBA (फाइनेंस)
-
B.Com / BBA
-
CA / CFA / FRM
-
इकोनॉमिक्स या फाइनेंस में मास्टर्स
सर्टिफिकेशन जो आपकी वैल्यू बढ़ाएंगे:
-
CFA (Chartered Financial Analyst)
-
FRM (Financial Risk Manager)
-
NISM या NSE सर्टिफाइड कोर्सेस
इंवेस्टमेंट बैंकिंग में सैलरी
अब यदि हम इंवेस्टमेंट बैंकिंग के तहत मिलने वाली सैलरी की बात करें तो यह शुरूआती तौर पर 5 से 10 लाख प्रति वर्ष हो सकती है। हालाँकि जैसे जैसे आप इस क्षेत्र में आगे बढ़ते चले जाएंगे तो आप महीने का 30 से 40 लाख भी कमाने लग जाएंगे। इस फील्ड में कमाई के बहुत सारे अवसर होते हैं क्योंकि आप अपनी क्षमता के अनुसार जितने चाहे क्लाइंट बना सकते हैं।
इंवेस्टमेंट बैंकिंग में शुरूआत कैसे करें?
अब हम करते हैं इंवेस्टमेंट बैंकिंग के तहत अपना करियर बनाने के लिए शुरुआत कैसे की जाए, उसके बारे में। तो इसके लिए आपको यह सब करना होगा:
-
आपको अपनी स्किल्स पर ध्यान देना होगा। इसके लिए आप ग्लो एंड लवली या कहीं और से ऑनलाइन या ऑफलाइन कोर्स कर सकते हैं और अपनी स्किल्स को बढ़ा सकते हैं।
-
इसी के साथ ही आपको फाइनेंस के सेक्टर में एक सही कोर्स में सर्टिफिकेट भी हासिल करना होगा या फिर किसी अच्छे कॉलेज से बीकॉम जैसी फील्ड में डिग्री लेनी होगी।
-
आपको इसी के साथ साथ किसी अच्छी कंपनी से इंटर्नशिप भी करनी होगी। इंटर्नशिप की वजह से आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
-
इंवेस्टमेंट बैंकिंग में इंडस्ट्री किस तरह से काम करती है और उसमें बने रहने के लिए क्या कुछ करना होता है, इसके बारे में भी लगातार अपडेटेड रहना होगा।
-
आपको अपने प्रोजेक्ट पर खुद काम करना होगा ताकि आपका रिज्यूमे बेहतर बन सके। इसके लिए आपको शुरूआती तौर पर फ्रीलांस काम करना होगा और लोगों की कम पैसों या फ्री में भी सहायता करनी होगी।
इतना ही नहीं, आप समय समय पर अपने काम का आंकलन भी कर सकते (Investment banker kaise bane) हैं। इसके लिए आप ग्लो एंड लवली कंपनी की ही वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन टेस्ट सीरीज को दे सकते हैं। इसे सफलतापूर्वक पास करने पर आपको एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जिसे आप अपने रिज्यूमे में जोड़ सकते हैं।
अन्य संबंधित लेख:
