रील्स वायरल कैसे करें? जाने इसके 10 सीक्रेट तरीके

Published on 1 Sep 2025 . 1 min read



Reels viral kaise kare, Reels viral kaise kare hashtag, Reels viral kaise kare instagram par Reels viral kaise kare, Reels viral kaise kare hashtag, Reels viral kaise kare instagram par

क्या आप कंटेंट क्रिएटर बनने का सोच रही हैं!! यदि ऐसा है तो आज ही Glow Up Academy by Glow & Lovely #ApniRoshniBaaharLa से अपनी यात्रा को शुरू करें।

आज के समय में यदि हम मोबाइल को चालू करते (Reels viral kaise kare) हैं और उसमें सोशल मीडिया खोलते हैं तो पहला काम रील्स को देखना ही होता है। या फिर हमने जो रील पोस्ट की थी उस पर लोगों की क्या कुछ प्रतिक्रियाएं मिली है, वह देखना होता है। या फिर हमने और रील पर अपनी जो प्रतिक्रिया की थी, उस पर किसी का क्या कुछ कमेंट आया है, यह देखना होता है। अब लगभग सभी का यहीं काम दिनभर का मुख्य काम बन गया है जो देश को भी बहुत आगे लेकर जाएगा।

ऐसे में सभी कंटेंट क्रिएटर का मुख्य लक्ष्य अपनी रील को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाना होता है जिसे इंटरनेट या सोशल मीडिया की भाषा में रील का वायरल होना कहा जाता (Reels viral kaise kare hashtag) है। ऐसे में आज हम आपके सामने एक या दो नहीं बल्कि कुल 10 सीक्रेट टिप्स रखने जा रहे हैं जो किसी भी रील को वायरल करने में सहायक सिद्ध होती है।

Reels viral kaise kare | रील्स वायरल कैसे करें?

वैसे तो बहुत से लोगों को रील्स वायरल करने के कई अलग अलग तरीके पता होते हैं लेकिन उनमें से कितने काम के है और कितने काम के नहीं, यह बहुत कम लोगों को ही पता होता है। कभी कभार तो कुछ तरीके उलटे पड़ जाते हैं और ऐसा करने पर हमें सोशल मीडिया से कई तरह के प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है, वह अलग।

ऐसे में आज हम आपके सामने 10 आजमाए गए तरीकों को रखने जा रहे (Reels viral kaise kare instagram par) हैं जो किसी भी तरह की रील को वायरल कर सकते हैं। आइए जाने किन किन सीक्रेट तरीकों को आप अपनी रील को वायरल करने में आजमा सकते हैं।

#1. ट्रेंडिंग म्यूज़िक और साउंड का उपयोग करें

इंस्टाग्राम पर जो गाने या डायलॉग ट्रेंड कर रहे हों, उनका इस्तेमाल करें। यह किसी भी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाता तो है और साथ ही जो लोग आपकी रील को देखते हैं, वे उस पर अपने आपको किसी तरह का कमेंट करने से या उसे शेयर करने से भी नहीं रोक पाते हैं। इसलिए इस चीज़ का मुख्य तौर पर ध्यान रखे।

#2. पहले 3 सेकंड को अट्रैक्टिव बनाएँ

ऑडियंस की अटेंशन शुरुआत में ही पकड़ें। रील्स होती ही ऐसी चीज़ है कि यदि शुरुआती तौर पर उसमें रुचि ना बने तो दर्शक उसको स्क्रॉल अप करने में एक सेकंड की भी देरी नहीं करेंगे। आखिरकार आप अकेले ही थोड़ी ना रील्स बना रहे हैं, बल्कि भारत में तो रील बहादुरों की एक फ़ौज खड़ी है। ऐसे में आपको अपने शुरूआती 3 सेकंड को बहुत ही रोचक बनाना होगा।

#3. शॉर्ट और क्रिस्प कंटेंट बनाएँ

एक समय था जब लोग यूट्यूब पर ज्ञानवर्धक वीडियोस को देखते थे या टीवी पर लंबे सीरियल देख कर अपना मनोरंजन करते थे। किंतु आज के समय में ज्ञान से किसी को कोई मतलब नहीं और सीरियल देखने का धैर्य किसी के पास बचा नहीं है। इसलिए वे छोटी छोटी रील को देखना पसंद करते है। ऐसे में आपको आज के समय के दर्शकों को समझना बहुत जरुरी है और उसी के अनुसार ही अपनी रील को छोटी अवधि में ही समेटना और उसमें भी अच्छा कंटेंट बनाना होता है।

#4. सही हैशटैग का इस्तेमाल करें

अपने निच से जुड़े पॉपुलर और रिलेटेड हैशटैग डालें। यहाँ पर निच का अर्थ हुआ जिस चीज़ में आप अपनी रील्स को बना रही है। हैशटैग को हर रील क्रिएटर को पता ही (Reels viral kaise kare hashtag) होगा। इसलिए आपको रील को सही लोगों तक पहुँचाने और वहाँ से वायरल करने के लिए सही और रील से संबंधित हैशटैग्स का इस्तेमाल करना जरुरी होता है।

#5. अच्छी एडिटिंग और क्वालिटी रखें

हाई क्वालिटी वीडियो + क्लीन एडिटिंग को लोग ज़्यादा पसंद करते हैं। इसका ध्यान आपको इसलिए भी रखना है क्योंकि यदि आप इस चीज़ में चूक गई (Reels viral kaise kare) तो जो आपकी प्रतिस्पर्धी है वे आपसे आगे निकल जाएंगे। अब आप ही बताए कि यदि आपको राजस्थान की यात्रा पर जाना है और उस पर दो रील है। इसमें एक रील में कंटेंट तो अच्छा है लेकिन विडियो की क्वालिटी कम है और दूसरी में विडियो बहुत ही सुंदर और आकर्षक है तो आप किसे देखेंगी!!

#6. स्टोरीटेलिंग का तड़का लगाएँ

आपको शायद पता ना हो लेकिन आज हम आपको वायरल रील्स का एक सीक्रेट शेयर कर दे कि लोग कहानी वाले कंटेंट को जल्दी शेयर करते हैं। कहने का अर्थ यह हुआ कि जिस रील्स के अंदर कहानी का भी तड़का लगा हुआ है, वह दर्शकों के दिल को जल्दी छू लेती है और वे उससे प्रभावित होकर उसे दूसरों के साथ भी शेयर करते हैं।

#7. पोस्टिंग का सही टाइम चुनें

जब आपके फॉलोअर्स सबसे एक्टिव हो, आपको उसी समय के अनुसार अपनी रील को पोस्ट करना चाहिए। अब यह आपको शुरूआती तौर पर तो नहीं पता चलेगा लेकिन धीरे धीरे आपको इसके बारे में पता चल जाएगा। फिर आप उसी टाइम के अनुसार ही अपनी रील को पोस्ट करें या उसे शेड्यूल भी किया जा सकता है।

#8. एंगेजमेंट पर फोकस करें

कैप्शन में सवाल पूछें, कॉल टू एक्शन दें (“आपका क्या विचार है?”, “दोस्तों के साथ शेयर करें”)। अब आप जो भी वायरल रील्स देखती होंगी, उसी में कुछ इसी तरह की चीज़े कॉमन देखेंगी। यह एक ट्रिक है जिसका उपयोग आपको भी करना (Reels viral kaise kare instagram par) चाहिए।

#9. निरंतरता बनाए रखें

हफ़्ते में 3 से 4 रील्स डालें ताकि इंस्टाग्राम एल्गोरिद्म आपको प्रमोट करे। अब जो लोग कम एक्टिव होते हैं, उनकी रील्स को भी लाइक्स मिलते हैं लेकिन इतने नहीं। वही यदि आप समय समय पर रील्स को पोस्ट करती रहती हैं तो आप लोगों की नज़र में बनी रहती है।

#10. कोलैब और क्रॉस-प्रमोशन करें

दूसरे क्रिएटर्स या पेज के साथ मिलकर रील्स बनाएँ। यह भी एक ऐसी सीक्रेट टिप है जो किसी रील को वायरल करने या आगे बढ़ने में सहायक होती है। आपने कई रील्स बनाने वाले सेलेब्रिटी या प्रसिद्ध लोगों को दूसरे रील सेलेब्रिटी के साथ कुछ रील्स बनाकर शेयर करते हुए देखा होगा। बस वही काम आपको भी करना है।

इसी के साथ ही आज हम आपको बता दे कि जब हमने इस बारे में इंटरनेट पर सर्च (Reels viral kaise kare) किया तो पाया कि विश्व प्रसिद्ध कंपनी ग्लो अप अकैडमी के द्वारा इस विषय पर बहुत ही प्रभावी टिप्स को शेयर किया गया है। इसी के साथ ही वे रील्स के बारे में कोर्स की भी सुविधा देते हैं जो एकदम फ्री है। ऐसे में आपको भी इसे जरुर देखना चाहिए।

अन्य संबंधित लेख:


17567177101756717710
लविशा बंसल
मैं 10 वर्षों से विभिन्न विषयों पर लिख रही हूँ जिसमें मुख्य महिलाओं तथा स्वास्थ्य से जुड़े विषय होते हैं। राजस्थान की धरती से हूँ और हिंदी भाषा की प्रेमी।


Share the Article :